Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिंगापुर में जानवर की हलाल कोशिका से प्रयोगशाला में तैयार मांस खा सकेंगे मुस्लिम

सिंगापुर: सिंगापुर में मुसलमानों को प्रयोगशाला में तैयार मांस का सेवन करने की अनुमति दी जाएगी बशर्ते इसके लिए इस्तेमाल कोशिकाएं हलाल जानवरों से ली गई हों और अंतिम उत्पाद में कोई गैर-हलाल घटक शामिल न हो। टुडे अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक सिंगापुर के मुफ्ती डॉ. नजीरुद्दीन मोहम्मद नासिर ने कहा कि यह निर्णय इस बात का उदाहरण है कि फतवा शोध को आधुनिक तकनीक और सामाजिक परिवर्तन के साथ कैसे विकसित होना है।

वह समकालीन समाजों में फतवा पर 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। मुस्लिम मामलों के प्रभारी मंत्री मासागोस जुल्किफली ने सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से यह भी कहा कि प्रयोगशाला में तैयार मांस के मुद्दे पर 2022 से सिंगापुर इस्लामिक धाíमक परिषद (एमयूआईएस) अध्ययन कर रही थी।

Exit mobile version