Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल पर हिजबुल्लाह के मिसाइल हमले में 1 की मौत, 5 अन्य घायल

यरूशलम :- इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) और मीडिया के अनुसार, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई और पांच सैनिक घायल हो गए। आईडीएफ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को लेबनान से उत्तरी इजरायल के एडमिट क्षेत्र की ओर कई एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च किए गए। इस हमले में पांच आईडीएफ सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, इजरायली मीडिया ने बाद में बताया कि इस हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई।

आईडीएफ के बयान में कहा गया है कि घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कहा गया है कि इजरायली ललड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के अयता राख शब और कफ़रकेला क्षेत्र में हिजबुल्लाह सैन्य ढांचे पर हमला किया। 8 अक्टूबर, 2023 से लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है, जब हिजबुल्लाह ने हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल की ओर रॉकेटों की बौछार कर दी। इसके बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिणपूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपखाने से गोलीबारी की।

Exit mobile version