Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मध्य इंडोनेशिया में लेवोटोबी ज्वालामुखी फटने से 10 लोगों की मौत, कई घर जले

जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में रविवार देर रात माउंट लेवोटोबी में विस्फोट होने से दस लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने यह जानकारी दी। मुहारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नौ शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक मलबे में फंसा हुआ है।” उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बड़े पैमाने पर निकासी हुई है तथा सात गांवों के 10 हजार से अधिक प्रभावित निवासियों में से अधिकांश निकासी केंद्रों की ओर जा रहे हैं। निवासियों को क्रेटर के आसपास सात किलोमीटर के खतरे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है। सभी लापता व्यक्ति के लिए खोज अभियान जारी है।” मुहारी ने कहा, आपातकालीन राहत प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने चार नवंबर से 31 दिसंबर तक आपातकालीन स्थिति की घोषणा की। आपदा प्रतिक्रिया समन्वय प्रयासों का नेतृत्व करने और प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक आपूर्ति लाने के लिए बीएनपीबी के प्रमुख और कर्मियों के सोमवार रात को प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है।

Exit mobile version