Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेइचिंग में आयोजित होगी 11वीं चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता : चीनी विदेश मंत्रालय

11th China-UK Economic

11th China-UK Economic

11th China-UK Economic : चीन और ब्रिटेन के बीच सहमति बनी है कि 11वीं चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता 11 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित होगी। वार्ता की सह-अध्यक्षता चीनी उप प्रधानमंत्री और चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता के लिए चीनी मुख्य वार्ताकार हे लिफेंग तथा ब्रिटेन के राजकोष के चांसलर और वार्ता के लिए ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार राचेल रीव्स द्वारा की जाएगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 10 जनवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। 

चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता तंत्र 2008 में स्थापित किया गया। यह दोनों पक्षों के लिए आर्थिक और वित्तीय क्षेत्रों में प्रमुख रणनीतिक, समग्र और दीर्घकालिक मुद्दों पर वार्ता और सहयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। छह वर्षों के बाद यह चीन-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता फिर से आयोजित की जाएगी। बताया गया है कि इस वार्ता के दौरान दोनों पक्ष व्यापक आर्थिक नीतियों और आर्थिक वैश्वीकरण, व्यापार और निवेश, औद्योगिक सहयोग, वित्तीय बाजार विकास और वित्तीय नियामक सहयोग जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा की गई महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने के लिए आर्थिक और वित्तीय वार्ता को पुनः आरंभ किया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version