Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इक्वाडोर में जेल संघर्ष में 12 लोगों की मौत, 3 घायल

क्विटो : इक्वाडोर की एक जेल में शुक्रवार को अपराध समूहों के बीच सशस्त्र संघर्ष के दौरान कम से कम 12 कैदियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि संघर्ष शुक्रवार दोपहर गुआयास प्रांत की राजधानी और देश के सबसे हिंसक शहरों में से एक गुआयाकिल में लिटोरल जेल के अंदर शुरू हुआ।

सरकार के अनुसार, मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आपराधिक गिरोहों के नेतृत्व में जेल पर नियंत्रण के लिए लड़ रहे चार वार्डों के कैदियों में टकराव हुआ। मौतों की संख्या की पुष्टि शनिवार सुबह की गई और घायलों को गुआयाकिल में केयर होम्स में ट्रांसफर कर दिया गया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इक्वाडोर की जेलों में बिजली विवाद के कारण फरवरी 2021 से लिटोरल पेनिटेंटरी दर्ज किए गए कुछ नरसंहारों का दृश्य रहा है, जिसमें 400 से अधिक कैदी मारे गए हैं।

Exit mobile version