Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘रेस्क्यू 1122’ के अनुसार, सोमवार को लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दूर लोधरन जिले में तेज रफ्तार तेल टैंकर की चपेट में आने से एक घुमंतू परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। दुर्घटना के समय परिवार के कई सदस्य अपनी झोपड़ियों में सो रहे थे। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए। ‘रेस्क्यू 1122’ ने कहा कि एक टायर फटने के बाद टैंकर चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक अन्य घटना में लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर ओकरा में एक बस और कार की भिड़ंत में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। ‘रेस्क्यू 1122’ ने कहा कि लाहौर जाने वाली एक बस ने ओकारा में एक ऑटो रिक्शा से टक्कर से बचने की कोशिश के दौरान एक कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी घातक थी कि कार पूरी तरह से कुचल गई और उसमें सवार मुहम्मद साजिद, उनकी पत्नी, उनकी दो नाबालिग बेटियां, उनकी मां और दो भतीजों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version