मनीला : फिलीपींस की राजधानी मनीला में गुरुवार को एक मकान में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी फिलीपींस सरकार के अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने दी। ब्यूरो ने कहा कि स्थानीय समयानुसार आज सुबह लगभग 5:30 बजे आग लगी जिसमें तीन अन्य लोग सुरक्षित बच गए। आग पर दमकलकर्मियों ने लगभग तीन घंटे बाद काबू पाया। पीड़ितों में क्वेज़ोन सिटी में रहने वाले परिवार के सदस्य और श्रमिक शामिल हैं।