2024 World Chinese Language Conference : 2024 विश्व चीनी भाषा सम्मेलन 15 नवंबर को पेइचिंग में उद्घाटित किया गया। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा और कन्फ्यूशियस संस्थान को उसकी 20वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। अपने बधाई पत्र में शी ने कहा कि भाषा मनुष्य के लिए विचारों को संप्रेषित करने का एक उपकरण है, सभ्यता को विरासत में देने का वाहक है, और समझ को बढ़ाने के लिए एक पुल है। चीनी भाषा चीनी राष्ट्र के हजारों वर्षों की सभ्यतागत बुद्धि को समाहित करती है और चीन द्वारा दुनिया को योगदान देने वाला महत्वपूर्ण सार्वजनिक सांस्कृतिक उत्पाद है। चीनी भाषा शिक्षा के विकास में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन और सेवा करना चीन की जिम्मेदारी है।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय चीनी भाषा शिक्षा व्यापक रूप से लोकप्रिय है, जो खुलेपन और समावेशिता के आकर्षण को प्रदर्शित करती है, आपसी सीख के मूल्य को प्रदर्शित करती है। यह उभय जीत सहयोग की भावना का ही नहीं, चीनी और विदेशी लोगों के संयुक्त प्रयासों का प्रतीक भी है। उन्हें आशा है कि विश्व चीनी भाषा सम्मेलन आपसी संपर्क और एकीकरण को मजबूत करते हुए विभिन्न पक्षों की आम सहमतियों को एकत्र कर सकेगा, भाषा आदान-प्रदान का पुल, समझ और आपसी विश्वास का पुल तथा सभ्यताओं के बीच आपसी सीख का पुल बनाने का प्रयास करेगा, ताकि हाथ मिलाकर मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय की स्थापना के लिए और ज्यादा नया योगदान दिया जा सके।
बता दें कि चीनी शिक्षा मंत्रालय की मेजबानी में यह सम्मेलन 15 से 17 नवंबर तक पेइचिंग में आयोजित किया जा रहा है। इसके उद्घाटन में 160 देशों और क्षेत्रों के 2,000 से अधिक सरकारी अधिकारियों, प्राचार्यों, विशेषज्ञों, विद्वानों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)