Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से 21 लोगों की मौत

अस्ताना: कजाकिस्तान के कारागांडा क्षेत्र में शनिवार को स्टील की दिग्गज कंपनी आर्सेलर मित्तल के स्वामित्व वाली एक खदान में आग लग गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हुए हैं।मीडिया के हवाले से बताया कि अब तक 21 शव पाए गए हैं और 23 खनिक अभी भी कोस्टेंको खदान में फंसे हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। कज़ाख राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने निवेश सहयोग को रोकने का आ’’ान किया है। सरकार ने कहा है कि वह देश की सबसे बड़ी स्टील मिल चलाने वाली कंपनी का राष्ट्रीयकरण करने के लिए एक सौदे को अंतिम रूप दे रही है।गवर्नर यरमगनबेट बुलेकपायेव ने कहा कि खदान में सुबह आग लगी। घटना के वक्त खदान के अंदर 252 लोग मौजूद थे। कुल 208 खनिकों को निकाला गया है।

Exit mobile version