Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

25वां चीन अंतर्राष्ट्रीय हाई-टेक मेला संपन्न

19 नवंबर को पांच दिवसीय 25वां चीन अंतर्राष्ट्रीय हाई-टेक मेला (“हाई-टेक मेला”) दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत के शनचन शहर में संपन्न हुआ। इस हाई-टेक मेले में कुल 2 लाख 48 हजार लोगों ने भाग लिया और संचयी लेनदेन राशि 37 अरब 27 करोड़ 90 लाख युआन तक पहुंच गई।

इस वर्ष के हाई-टेक मेले का विषय “नवाचार की शक्ति को प्रोत्साहित करना और विकास की गुणवत्ता में सुधार करना” है। मेले में कुल 5 लाख वर्ग मीटर का प्रदर्शनी क्षेत्र शामिल है, जिसमें 105 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समूहों और 4,000 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी है। पूरे मेले में, 132 प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए गए, और 681 नए उत्पादों और उपलब्धियों का अनावरण किया गया।

इसके अलावा, इस साल के हाई-टेक मेले ने एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी क्षेत्र की लगभग 200 कंपनियों को आकर्षित किया, जिन्होंने विमान, रॉकेट, उपग्रह और डिटेक्टर जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पादों का प्रदर्शन किया। 

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version