विज्ञापन

चीन-भारत सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 28वीं बैठक आयोजित

30 नवंबर को चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग ल्यांग और भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने चीन-भारत सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 28वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। इसमें दोनों देशों के राजनयिक, राष्ट्रीय रक्षा, आव्रजन.

- विज्ञापन -

30 नवंबर को चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग ल्यांग और भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने चीन-भारत सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 28वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की। इसमें दोनों देशों के राजनयिक, राष्ट्रीय रक्षा, आव्रजन और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा स्थिति पर बातचीत में हुई सकारात्मक प्रगति को पूरी तरह से मान्यता दी और वर्तमान चीन-भारत सीमा मुद्दों पर व्यापक, गहन और रचनात्मक चर्चा की।

दोनों पक्ष दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति की भावना को ईमानदारी से लागू करने, राजनयिक और सैन्य वार्ता की गति को बनाए रखने, सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता के 21वें दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने, सीमा-संबंधित मुद्दों के समाधान को बढ़ावा देने पर सहमत हुए। 

साथ ही, दोनों पक्ष बातचीत और परामर्श तंत्र में सुधार करने, वार्ता के मौजूदा परिणामों को मजबूत करने, दोनों पक्षों द्वारा संपन्न समझौतों और विश्वास-निर्माण उपायों का सख्ती से पालन करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने पर सहमत हुए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News