30वीं एपेक नेताओं की अनौपचारिक बैठक 17 नवंबर को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित मोस्कोनी केंद्र में समाप्त हुई। बैठक में वर्ष 2023 एपेक नेताओं का सैन फ्रांसिस्को घोषणा पत्र जारी किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्तमान बैठक की अध्यक्षता की।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि एपेक को तकनीकी और आर्थिक प्रगति के प्रयोग से लगातार इस क्षेत्र में बड़ी निहित शक्ति और जीवन शक्ति को प्रवाहित करना होगा, ताकि आर्थिक वृद्धि बढ़ाई जा सके और जलवायु परिवर्तन समेत सभी पर्यावरण चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके।
घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि एपेक विश्व व्यापार संगठन में आवश्यक सुधार करने में जुटा है, ताकि इसके सभी कार्यों को बढ़ाया जा सके। इसके साथ वर्ष 2024 से पहले व्यापक, सुव्यवस्थित और सभी सदस्यों की भागीदारी वाली विवाद समाधान व्यवस्था बहाल करने के लिए संबंधित चर्चा की जाएगी।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि एपेक बाज़ार-संचालित तरीके से क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने में जुटा है, जिसमें एशिया प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र एजेंडा शामिल है। इसके लिए एपेक क्षमता निर्माण और तकनीकी सहयोग मजबूत करेगा और व्यापक व उच्च गुणवत्ता वाले क्षेत्रीय विकास में भाग लेने के लिए एपेक की आर्थिक शक्तियों का समर्थन करेगा।
घोषणा पत्र में आगे कहा गया है कि एपेक निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा वाला बेहतर व्यापार और निवेश वातावरण तैयार करने में संलग्न है। बाजार का खुलापन कायम रहेगा, आपूर्ति श्रृंखला के टूटने की समस्या का समाधान किया जाएगा और एक पूर्वानुमानित, प्रतिस्पर्धी व डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ एशिया-प्रशांत क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।
घोषणा पत्र के मुताबिक एपेक की सभी आर्थिक शक्तियों को नवीनतम वैज्ञानिक विकास और विभिन्न राष्ट्रीय स्थितियों के मद्देनजर विभिन्न तरीकों से स्वच्छ, टिकाऊ, न्यायसंगत, किफायती और समावेशी ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लानी होगी, ताकि इस सदी के मध्य के आसपास वैश्विक शुद्ध-शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन और कार्बन तटस्थता साकार हो सके।
अगले साल पेरू एपेक की अध्यक्षता संभालेगा। पेरू के राष्ट्रपति ने 17 नवंबर को आशा जताई कि वर्ष 2024 में लगातार लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया जाएगा और राजनीति, समाज व रोजगार में महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ विकास प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए युवाओं और बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)