Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हैनान में आयोजित होगा तीसरा चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोग वस्तु मेला

तीसरा चीनी अंतर्राष्ट्रीय उपभोग वस्तु मेला 10 से 15 अप्रैल तक चीन के हाईनान प्रांत के हाईखो शहर में आयोजित होगा। लोगों की विविध और उच्च गुणवत्ता वाली खपत जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय अग्रणी ब्रांड पहली बार प्रदर्शनी में भाग लेंगे। महामारी की रोकथाम स्थिति बेहतर होने के बाद यह चीन द्वारा आयोजित पहला महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मेला है। इस बार मेले का कुल क्षेत्रफल 1.2 लाख वर्ग मीटर है, जो पिछले मेले की अपेक्षा 20 प्रतिशत बढ़ गया। इस बार के मेले में भाग लेने वाले देशों की संख्या, ब्रांड की संख्या, खरीदारों की संख्या आदि केंद्रीय सूचकांकों में सुधार हुआ है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के उप मंत्री शन छोफिंग ने परिचय देते हुए कहा कि 60 से अधिक देशों व क्षेत्रों से आए 3100 से अधिक प्रसिद्ध ब्रांड इस मेले में भाग लेंगे। इटली इस बार के मेले का सम्मानित देश है। जो 147 ब्रांड लेकर मेले में भाग लेगा। और प्रदर्शनी का क्षेत्रफल 1800 वर्ग मीटर होगा। अभी तक इस बात की पुष्टि हुई कि सात देशों के नेता और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रधान इस मेले में भाग लेंगे। दुनिया की शीर्ष 500 कंपनियों या उद्योग की अग्रणी कंपनियों के लगभग 30 वैश्विक सीईओ मेले में ऑफ़लाइन के तरीके से भाग लेंगे। चीन के 30 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केंद्रीय शासित शहरों के नेता प्रतिनिधि मंडल के साथ आएंगे। अनुमान है कि खरीदारों और पेशेवर दर्शकों की संख्या 50 हजार से अधिक होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version