Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mexico की सबसे ऊंची चोटी ‘Pico de Orizaba’ पर चढ़ रहे 4 पर्वतारोहियो की हुई मौत

मेक्सिको सिटीः मेक्सिको के सबसे ऊंचे पर्वत ‘पाइको दे ओरीजाबा’ पर चढ़ रहे चार पर्वतारोहियों की मौत हो गई। मध्य प्युब्ला प्रांत में असैन्य रक्षा कार्यालय ने रविवार को बताया कि ऐसा लगता है कि सभी चारों लोगों की मौत 18,619 फुट ऊंचे पर्वत से गिरने से हुई। उसने बताया कि दो पर्वतारोही पड़ोसी वेराक्रूज राज्य के थे तथा एक पर्वतारोही प्युब्ला का था। यह पर्वत दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित है।
कार्यालय द्वारा जारी तस्वीरों में बचाव कर्मी शवों को निकालने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। मेक्सिको में पर्वतारोहण के दौरान दुर्घटनाएं असामान्य नहीं हैं। 2015 के बाद से बचावकर्ताओं और पर्वतारोहियों ने बर्फ में वर्षों पहले हिमस्खलन में मारे गए कम से कम तीन लोगों के शव बरामद किए हैं।
मेक्सिको में अमेरिकी दूतावास ने 2018 में कहा था कि पर्वतारोहण के दौरान अमेरिकी राजनयिक मिशन के एक सदस्य की मौत हो गयी थी। नवंबर 2017 में एक अन्य अमेरिकी पर्वतारोही की मौत हो गयी थी तथा सात अन्य को बचा लिया गया था।
Exit mobile version