Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तर गाजा में विस्फोट में 4 इजरायली सैनिक की हुई मौत

Explosion in northern Gaza : उत्तरी गाजा पट्टी में शनिवार को चार इजराइली सैनिक मारे गए। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी। इजरायल ने बताया कि बेत हनौन शहर में एक सैन्य वाहन में सवार होने के दौरान विस्फोटक उपकरण से नाहल ब्रिगेड के तीन लड़ाके और एक सैन्य चालक की मौत हो गई।

सेना के मुताबिक घटना में ब्रिगेड का एक अधिकारी और एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। कान ने कहा कि घटना तब हुई जब बारिश हो रही थी और दृश्यता अपेक्षाकृत सीमित थी। आईडीएफ इस बात की जांच कर रहा है कि क्या आतंकवादियों ने एक साथ लड़ाकों पर गोलीबारी की थी।

चैनल ने उल्लेख किया कि आईडीएफ बल लगभग दो सप्ताह से बीट हनौन क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अनुमान है कि ये गतिविधियां मुख्य रूप से आतंकवादियों और भूमिगत सुरंगों का पता लगाने के लिए है तथा कुछ हफ्तों के भीतर पूरी हो जाएंगी।

Exit mobile version