Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दक्षिणी अमरीका में आए तूफान में 4 लोगों की मौत

ह्यूस्टन: दक्षिणी अमरीका में सप्ताहांत में आए शक्तिशाली तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम विज्ञानी ब्रायन हर्ले ने बताया कि टैक्सास, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा और जॉíजया में तूफान से होने वाली क्षति की कम से कम 45 रिपोर्ट हैं। उन्होंने बताया कि टीमें नुक्सान का सव्रेक्षण करेंगी। छुट्टियों के व्यस्त समय में आए तूफान की वजह से कुछ सड़कों पर खतरनाक हालात पैदा हो गए और साथ ही अमरीका के कुछ सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी या उड़ानों को रद्द करना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार दोपहर तक हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 600 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई।

Exit mobile version