Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शीत्सांग के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में बचाए गए 407 लोग

407 People Rescued in Shitsang

407 People Rescued in Shitsang

407 People Rescued in Shitsang : शीत्सांग के शिकाजे शहर के तिंगरी जिले में भूकंप के राहत कार्य पर हुई न्यूज ब्रीफिंग से पता चला कि अब भूकंप के बाद मुख्य कार्य तलाशी व बचाव से पीड़ित लोगों के इंतजाम और पुनर्निर्माण की ओर परिवर्तित हो चुका है। विभिन्न पक्षों के 12 हजार से अधिक बचावकर्मियों ने तलाशी व बचाव में भाग लिया और मलबे में फंसे हुए 407 लोगों को बाहर निकाला। व्यक्तियों की तलाशी अब समाप्त हो गई है।

तिंगरी जिले में ठहरे हुए 484 पर्यटक सुरक्षित शिकाजे शहर लौटे हैं। आपात मरम्मत के बाद भूकंप पीड़ित क्षेत्रों में दूर संचार, मार्ग और बिजली की बहाली हो गयी है। कुल 391 डॉक्टर व नर्स चिकित्सा सेवा में लगे हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोग शिकाजे जन अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में ठंड के निपटारे के लिए चीन के सम्बंधित विभागों ने पहले की राहत सामग्री के अलावा और 20 हजार रजाइयों व फोल्डिंग पलंग वितरित किये।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग) 

  

Exit mobile version