विज्ञापन

20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी की अनुशासन निगरानी आयोग का चौथा अधिवेशन हुआ आयोजित

4th Session Discipline Supervision Commission : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय कमेटी की अनुशासन निगरानी आयोग का चौथा अधिवेशन 6 से 8 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया।इस अधिवेशन में पारित विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अधिवेशन ने वर्ष 2024 में अनुशासन निगरानी.

4th Session Discipline Supervision Commission : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय कमेटी की अनुशासन निगरानी आयोग का चौथा अधिवेशन 6 से 8 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया।इस अधिवेशन में पारित विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अधिवेशन ने वर्ष 2024 में अनुशासन निगरानी कार्य का सार किया और वर्ष 2025 के कार्य का इंतजाम किया। इस अधिवेशन ने कामरेड ली शी द्वारा केंद्रीय अनुशासन निगरानी आयोग की स्थाई समिति की ओर प्रस्तुत पार्टी के स्वच्छता निर्माण और भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष गहराकर चौतरफा तौर पर पार्टी का सख्त प्रबंधन करने से चीनी आधुनिकीकरण के लिए मजबूत गारंटी प्रदान करने नामक कार्य रिपोर्ट पारित की।

इस अधिवेशन ने बल दिया कि चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के महान कार्य बढ़ाना भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष के लिए नयी और अधिक ऊंची मांग करता है। अनुशासन निगरानी संस्थाओं को भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष जीतने का विश्वास और संकल्प सुदृढ़ करना चाहिए।

इस अधिवेशन में 8 सूत्रीय मांग की गयीं, जिनमें राजनीतिक निगरानी मजबूत करना, पार्टी के अनुशासन के शिक्षा अभियान की उपलब्धियां मजबूत करना, अस्वस्थ प्रवृत्ति और भ्रष्टाचार सवालों की एक साथ जांच करने की व्यवस्था संपूर्ण बनाना, जनता के भ्रष्टाचार से सम्बंधित सवाल के निपटारे पर जोर लगाना आदि शामिल हैं।

इस अधिवेशन ने कामरेड शी चिनफिंग से केद्रित सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पास अधिक घनिष्ठ रूप से एकजुट होकर नये युग व नये अभियान में अनुशासन निगरानी कार्य के गुणवत्ता विकास से चीनी आधुनिकीकरण के माध्यम से शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के लिए मजबूत गारंटी प्रदान करने की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग)

Latest News