Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तिब्बत में अब सभी शहरों में 5G सेवा उपलब्ध

हाल ही में, चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के काईत्से जिले के कुमू शहर में एक 5G बेसिक स्टेशन बनकर तैयार हुआ, जिसका संचालन भी आरंभ हो गया। परिणामस्वरूप, तिब्बत के सभी शहरों में अब 5G सेवाएँ उपलब्ध हो गई हैं। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दूरसंचार ब्यूरो के अनुसार, अब तक तिब्बत के 5G निर्माण में 320 करोड़ युआन का निवेश किया गया है, 8710 5G बेसिक स्टेशनों का निर्माण किया गया है और 5G ग्राहकों की संख्या बढ़कर 18 लाख 40 हजार हो गई है।

5G नेटवर्क का स्थिर कवरेज तिब्बत के व्यावसायिक विकास में अधिक लाभ पहुंचा रहा है। शाननान शहर की यालोंग पारिस्थितिकी कृषि व पशुपालन लिमिटेड कंपनी ने मकई और टमाटर के लिए एक स्मार्ट ग्रीनहाउस विकसित करने के लिए चाइना यूनिकॉम की तिब्बती शाखा के साथ सहयोग किया है, जिससे मकई और टमाटर की पैदावार में क्रमशः 15% और 29% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, श्रम लागत में सालाना 65 लाख युआन की बचत की जा सकती है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के दूरसंचार ब्यूरो के अनुसार, 5G नेटवर्क ने तिब्बत में ग्रामीण पुनरोद्धार और कृषि और पशुपालन में स्मार्ट शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन की प्रगति की नींव रखी है। 

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version