Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन-अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक हुई आयोजित

7th Meeting China-US

7th Meeting China-US

7th Meeting China-US : चीन अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक 15 से 16 दिसंबर को पूर्वी चीन के नानचिंग शहर में आयोजित हुई। चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण, चीनी सिक्योरिटीज़ नियमावली आयोग, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व, अमेरिकी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज आयोग आदि विभागों ने इसमें भाग लिया।

दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका की आर्थिक व वित्तीय स्थिति और मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता व निगरानी, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय शासन, सिक्योरिटीज़ व पूंजी बाजार, मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवादी वित्त पोषण के विरोध और समान चिंता वाले वित्तीय मुद्दों पर पेशेवर, व्यावहारिक, ईमानदार और रचनात्मक संवाद किया।

बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ ग्रुप की रिपोर्ट भी सुनी गयी। दोनों पक्षों ने स्थानीय सरकार और निगरानी संस्था के साथ बैठक भी की। चीनी पक्ष ने सम्बंधित सवालों पर अपनी चिंता व्यक्त की। इस बैठक की उपलब्धि के रूप में चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण ने अमेरिकी संघीय बीमा कार्यालय के साथ बीमा उद्योग के आदान-प्रदान व सहयोग के संशोधित मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

 

Exit mobile version