Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

8वें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो में 2000 से अधिक हैं प्रदर्शक

छह दिवसीय 8वां चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो 23 जुलाई को चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में शुरू हुआ। इस चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो में 82 देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया है 2,000 से अधिक प्रदर्शनी कंपनियों में लगभग आधी विदेशी कंपनियां हैं, और दक्षिण एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के सभी देशों को कवर करती हैं।

इस वर्ष का चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो “एकजुटता, सहयोग और सामान विकास की तलाश” के प्रमुख मुद्दे पर आधारित है यह चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग की अपार संभावनाओं वाले हरित ऊर्जा, आधुनिक कृषि, चिकित्सा देखभाल, सांस्कृतिक पर्यटन और अन्य उद्योगों को व्यापक रूप से प्रदर्शित करेगा। 15 प्रदर्शनी हॉलों में से, पेशेवर हॉल का हिस्सा लगभग 60 प्रतिशत है। और पहली बार एक कॉफी उद्योग हॉल स्थापित किया गया, जिसमें 160 से अधिक प्रदर्शक हैं।

चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो पहले भी सात बार सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है और चीन व दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार सहयोग को गहरा और विस्तारित करने में नीति आदान-प्रदान, कमोडिटी व्यापार और निवेश सहयोग के लिए “तीन मंचों” की भूमिका निभा रहा है। 2023 चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो में, चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार की मात्रा 200 अरब डॉलर के करीब थी।

(साभार,चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version