सिंगापुर में पिछले सप्ताह Covid-19 के 965 मामले आए सामने

सिंगापुर – सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए वहीं उससे पहले के सप्ताह में संक्रमण के मामले 763 थे। इस अवधि में गहन देखभाल इकाईयों (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढक़र 32 हो गई है। समाचारपत्र ‘टुडे’ ने अपनी एक खबर में बृहस्पतिवार को बताया.

सिंगापुर – सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए वहीं उससे पहले के सप्ताह में संक्रमण के मामले 763 थे। इस अवधि में गहन देखभाल इकाईयों (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढक़र 32 हो गई है। समाचारपत्र ‘टुडे’ ने अपनी एक खबर में बृहस्पतिवार को बताया कि यह इस साल अस्पताल में भर्ती होने तथा आईसीयू में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों की सबसे अधिक संख्या है।

अखबार ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कोविड-19 के अधिकतर मरीज नए उपस्वरूप जेएन.1 से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दी बढ़ने और लोगों के मास्क नहीं पहनने के कारण कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आंकड़ों से अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बीए.2.86 या जेएन.1 से संक्रमण तेजी से फैलता है या इससे लोग अधिक गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News