Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जर्मनी के उत्तर में शिपयार्ड में आग लगी भीषण आग, बचावदलों द्वारा काबू पाने के प्रयास जारी

जर्मनी: जर्मनी के सबसे उत्तरी राज्य श्लेस्विग-होल्स्टीन में लर्ससेन शिपयार्ड में लगी आग पर मंगलवार सुबह से लगभग 300 अग्निशामक काम कर रहे हैं। जर्मन ब्रॉडकास्टर एनडीआर ने यह जानकारी दी। प्रसारक ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता के हवाले से मंगलवार को बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और इसे अन्य इमारतों में फैलने से रोक दिया है।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं और धुआं जहरीला हो गया। स्कैच-ऑडोर्फ नगर पालिका के पड़ोसी क्षेत्रों के लगभग 30 निवासियों को धुएं के कारण बाहर निकालना पड़ा। आग ने एक नौका को भी अपनी चपेट में ले लिया जो शिपयार्ड के जलते हुए हिस्से के अंदर थी। इमारत की छत और सामने का हिस्सा ढह गया और कई विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। आग बुझाने का काम बुधवार सुबह तक चलने की उम्मीद है।

Exit mobile version