Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जंगलों में लगी भीषण आग… 3 हजार हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जलकर खाक, 15 लोगों की हुई मौत

लीमा: पेरू में जंगल में लगी आग की घटनाओं के कारण जुलाई से अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और तीन हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि तथा वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है। प्राधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पेरू के प्रधानमंत्री गुस्तावो एड्रियनजेन ने पत्रकारों से कहा कि आग मानवीय गतिविधियों के कारण लगी है और देश के 24 में से 22 क्षेत्र इससे प्रभावित है। उन्होंने कहा कि बादल, धुआं और तेज हवाएं आग बुझाने में लगे विमानों के कार्य में बाधा डाल रहीं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई से अब तक आग की घटनाओं में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 98 अन्य लोग आग के कारण घायल हुए है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 10 लोगों की मौत पिछले दो सप्ताह के भीतर हुई है और 1,800 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बताया गया है कि 334 मवेशी और जानवर मारे गए हैं। पेरू के राष्ट्रीय वन एवं वन्यजीव सेवा (एसईआरएफओआर) के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से आग के फैलने में सहायक परिस्थितियां और तीव्र हो जाती हैं।
Exit mobile version