Taiwan Explosion: ताइवान से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। जहां एक ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’ (बड़ी दुकान) में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
12वीं मंजिल के फूड कोर्ट में दर्दनाक हादसा
ताइवान की दमकल सेवा ‘ताइवान फायर ब्यूरो’ ने बताया कि विस्फोट ताइचुंग शहर के ‘शिन कोंग मित्सुकोशी डिपार्टमेंटल स्टोर’ की 12वीं मंजिल पर स्थित ‘फूड कोर्ट’ में हुआ। मकाऊ के पर्यटन कार्यालय ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि मृतकों में मकाऊ से आए दो लोग शामिल हैं, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है।
इमारत के बाहरी हिस्से हो गए क्षतिग्रस्त
स्थानीय मीडिया ने बताया कि वे सात लोगों के एक परिवार का हिस्सा थे जो मकाऊ घूमने आए थे। पूर्वा करीब साढ़े 11 बजे घटनास्थल पर कई अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया। विस्फोट में इमारत के बाहरी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और मलबा सड़कों पर बिखरा पाया गया।
दुर्घटना के कारणों की जा रही जांच
ताइचुंग की ‘मेयर’ लू शिओ-येन ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने पास में स्थित अपने कार्यालय में भी झटका महसूस किया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन ब्यूरो पहले बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित करेगा, लेकिन जांच भी की जा रही है और अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि क्या खतरे के अन्य स्नेत भी हैं। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने कहा कि उन्होंने सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों से दुर्घटना के कारणों की जांच करने को कहा है।