पोप की बैठक में महिलाओं को गिरजाघर के प्रशासन में भागीदार बनाने का प्रस्ताव पेश

पोप फ्रांसिस की कैथोलिक बिशप और आम लोगों की एक बड़ी सभा में शनिवार को कहा गया कि गिरजाघर के प्रशासन में महिलाओं को पूर्ण भागीदारी की गारंटी देना ‘‘अति आवशय़क’’ है।  सभा में एक साल के भीतर महिलाओं को गिरजाघर का अधिकारी बनाने की अनुमति देने पर शोध करने का आह्वान भी किया गया।.

पोप फ्रांसिस की कैथोलिक बिशप और आम लोगों की एक बड़ी सभा में शनिवार को कहा गया कि गिरजाघर के प्रशासन में महिलाओं को पूर्ण भागीदारी की गारंटी देना ‘‘अति आवशय़क’’ है।  सभा में एक साल के भीतर महिलाओं को गिरजाघर का अधिकारी बनाने की अनुमति देने पर शोध करने का आह्वान भी किया गया। बहरहाल, इसमें एलजीबीटीक्यू प्लस कैथोलिक समुदाय के स्वागत का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया।
 बंद कमरे में एक महीने तक चली चर्चा के बाद फ्रांसिस की कैथोलिक गिरजाघर के भविष्य पर बैठक शनिवार देर रात खत्म हुई, जिसमें कई मुद्दों पर 42 पृष्ठों के एक पाठ को स्वीकृति दी गई। इस पर अगले साल दूसरे सत्र में विचार किया जाएगा। बैठक का कोई भी प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं है।बैठक के अंत में सभा ने महिलाओं से जुड़े कई प्रस्ताव रखे, लेकिन कोई भी निर्णायक कदम नहीं उठाया गया। अंतिम पाठ में कहा गया है कि इसकी गारंटी देने की ‘‘तत्काल आवशय़कता’’ है कि महिलाएं निर्णय निर्धारण प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें और पादरी संबंधी तथा मंत्रलय में जिम्मेदारी वाले पद संभाल सकें।
- विज्ञापन -

Latest News