Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पोप की बैठक में महिलाओं को गिरजाघर के प्रशासन में भागीदार बनाने का प्रस्ताव पेश

पोप फ्रांसिस की कैथोलिक बिशप और आम लोगों की एक बड़ी सभा में शनिवार को कहा गया कि गिरजाघर के प्रशासन में महिलाओं को पूर्ण भागीदारी की गारंटी देना ‘‘अति आवशय़क’’ है।  सभा में एक साल के भीतर महिलाओं को गिरजाघर का अधिकारी बनाने की अनुमति देने पर शोध करने का आह्वान भी किया गया। बहरहाल, इसमें एलजीबीटीक्यू प्लस कैथोलिक समुदाय के स्वागत का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया।
 बंद कमरे में एक महीने तक चली चर्चा के बाद फ्रांसिस की कैथोलिक गिरजाघर के भविष्य पर बैठक शनिवार देर रात खत्म हुई, जिसमें कई मुद्दों पर 42 पृष्ठों के एक पाठ को स्वीकृति दी गई। इस पर अगले साल दूसरे सत्र में विचार किया जाएगा। बैठक का कोई भी प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं है।बैठक के अंत में सभा ने महिलाओं से जुड़े कई प्रस्ताव रखे, लेकिन कोई भी निर्णायक कदम नहीं उठाया गया। अंतिम पाठ में कहा गया है कि इसकी गारंटी देने की ‘‘तत्काल आवशय़कता’’ है कि महिलाएं निर्णय निर्धारण प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें और पादरी संबंधी तथा मंत्रलय में जिम्मेदारी वाले पद संभाल सकें।
Exit mobile version