Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेइचिगं शीतकालीन ओलपिक की पहली वर्षगांठ से जुड़ी सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित

4 फ़रवरी से पेइचिंग शीतकालीन ओलपिक के सफल आयोजन की पहली वर्षगांठ से जुड़ी सिलसिलेवार गतिविधियां क्रमशः पेइचिंग, येनछिंग और च्यांगच्याखो के स्टेडिमों में आयोजित हुईं। उन गतिविधियों की शुरूआत से चीनी लोगों के बर्फ़ीले खेलों में भाग लेने के जोश को उत्तेजित किया गया है। नेशनल स्पीड स्केटिंग स्टेडियम द्वारा आयोजित नागरिक स्पीड स्केटिंग श्रृंखला का पहला चरण आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ। नागरिकों के लिए राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग स्टेडियम द्वारा आयोजित यह पहली पेशेवर स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता भी है।

शीतकालीन ओलंपिक की समाप्ति के बाद से, राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग स्टेडियम को अब तक संरक्षित रखा गया है। आम जनता को शीतकालीन ओलंपिक का अनुभव करने के लिए पेशेवर कर्मी हर दिन बर्फ की सतह का रखरखाव करते हैं। 4 फ़रवरी से राष्ट्रीय स्पीड स्केटिंग स्टेडियम नागरिक स्पीड स्केटिंग श्रृंखला मैच आयोजित करेगा। उधर, येनछिंग क्षेत्र में वर्ष 2023 सार्वजनिक स्की प्रतियोगिता भी 4 फरवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हुई। लगभग सौ स्की प्रेमियों ने शीचिंगलुंग स्की रिज़ॉर्ट में इकट्ठे होकर स्कीइंग द्वारा पेइचिंग वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक की सफल मेजबानी की पहली वर्षगांठ मनायी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version