विज्ञापन

Serbia में किशोर ने school में की गोलीबारी, 8 बच्चों और 1 सुरक्षाकर्मी की हुई मौत

बेलग्रेडः सर्बिया में एक किशोर ने राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में बुधवार सुबह गोलीबारी की, जिससे 8 बच्चों और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। सर्बिया पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, गोलीबारी में एक शिक्षक और छह बच्चे घायल भी हुए हैं। बयान के अनुसार, पुलिस.

बेलग्रेडः सर्बिया में एक किशोर ने राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में बुधवार सुबह गोलीबारी की, जिससे 8 बच्चों और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। सर्बिया पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, गोलीबारी में एक शिक्षक और छह बच्चे घायल भी हुए हैं।

बयान के अनुसार, पुलिस ने गोलीबारी करने वाले छात्र की पहचान के.के. के रूप में की है। बयान में कहा गया है कि गोलीबारी करने वाले किशोर की उम्र 14 साल के करीब है और वह इसी स्कूल में पढ़ता है। उसे स्कूल प्रांगण से गिरफ्तार किया गया।

Latest News