Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

7वें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो में कुल 483 अनुबंधित परियोजनाओं पर हस्ताक्षर हुए

 

पाँच दिनों तक चलने वाला 7वां चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो 20 अगस्त को दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में खत्म हो गया। एक्सपो की कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस एक्सपो में कुल 483 अनुबंधित परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें में 4 खरब 12 अरब 65 करोड़ 40 लाख युआन के निवेश के साथ 342 अनुबंधित निवेश परियोजनाएं, और 10 अरब 51 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर के 141 व्यावसायिक अनुबंध शामिल हैं।

चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो की कार्यकारी समिति के अनुसार, इस मौजूदा एक्सपो में ऑफलाइन पवेलियन में कुल 6 करोड़ युआन की बिक्री होने की उम्मीद है। कुल 120 लाइव प्रसारण कक्ष खुले, 135 लाइव स्ट्रीमिंग विक्रेताओं ने 391 लाइव प्रसारण किया, इन्हें देखने वाले नेटिजनों की संख्या 32 करोड़ के पार थी। लाइव स्ट्रीमिंग की कुल बिक्री 21 करोड़ युआन तक पहुंच गई।

बताया गया है कि इस वर्ष एक्सपो ने 85 देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को आकर्षित किया और 30 हज़ार से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदर्शकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version