Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर आम लोगों के लिए खुला, PM Modi ने 14 फरवरी को किया था उद्घाटन

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबूधाबी में बना अरब देश का पहला हिंदू मंदिर शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को इसका उद्घाटन किया था। सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह मंदिर लोगों के लिए प्रत्येक दिन सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की ओर से करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से 27 एकड़ में कराया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी।

इस अवसर पर यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि भारत-यूएई संबंध मजबूत हैं। भारत-यूएई संबंधों पर जोर देते हुए भारतीय राजदूत ने पीएम मोदी की यूएई यात्राओं को याद किया। उन्होंने कहा, मैं भारत-यूएई संबंधों को डील करता हूं, जो बहुत अच्छे चल रहे हैं। पिछले करीब 9-10 साल में प्रधानमंत्री मोदी इस देश का सात बार दौरा कर चुके हैं और पिछले दो साल में वह चार बार यहां का दौरा कर चुके हैं। भारतीय राजदूत ने कहा कि पीएम मोदी की आखिरी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों और यूएई के नेतृत्व के साथ जुड़ाव के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण रही।

Exit mobile version