Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ट्यूनीशिया में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, ड्रग्स को किया जब्त

इंटरनेशनल डेस्क: ट्यूनीशिया सुरक्षाबलों ने राजधानी टय़ूनिस में सक्रिय मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ट्यूनीशियाई राष्ट्रीय गार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कैनाबिस (ड्रग) को जब्त किया है।

रविवार को बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रीय गार्ड की इकाइयों ने संगठित अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे प्रयासों के तहत बेन अरूस में एक अभियान के दौरान कई प्रांतों में सक्रिय एक नेटवर्क को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है।‘बयान का जिक्र करते हुए बताया, ‘अभियान के दौरान तीन प्रमुख संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में जांच जारी है।‘

ट्यूनीशियाई राष्ट्रीय गार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक बयान जारी कर बताया था कि इससे पहले दिसंबर 2024 में ट्यूनीशियाई सुरक्षा बलों ने उत्तर-पश्चिमी प्रांत सिलियाना में सक्रिय मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त किया था, जिसमें तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। हालांकि, अभियान के समय संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया।

नेशनल गार्ड यूनिटों ने सिलियाना के रूहिया शहर में आपराधिक नेटवर्क को निशाना बनाया और ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्र में नशीली गोलियां, धारदार औजार और एक बड़ी रकम जब्त की थी। वहीं, मामले की समीक्षा करने के बाद सरकारी अभियोजन पक्ष ने जांच लंबित रहने तक उन्हें हिरासत में रखने की अनुमति दी थी।इससे पहले 26 दिसंबर, 2024 को सुरक्षाबलों ने राजधानी ट्यूनीशिया में सक्रिय एक ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई की थी।

इस कार्रवाई के दौरान 3.5 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी। उल्लेखनीय है कि अवैध पदार्थों के उत्पादन और तस्करी से जुड़े बढ़ते मामलों के मद्देनजर ट्यूनीशिया की सरकार ने हाल के वर्षों में ड्रग तस्करी से निपटने के लिए अपने अभियानों को तेज कर दिया है। ट्यूनीशियाई सरकार ने हाल ही में देश भर में चलाए गए अभियानों में सैकड़ों संदिग्धों को गिरफ्तार करके ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

Exit mobile version