इस्लामाबादः पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 2020 दोहा समझौते में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काबुल में सरकार से कहा कि तालिबान सरकार के साथ समझौते के बावजूद अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है। इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के समापन के बाद मंत्री के हवाले से कहा कि अफगान सरकार ने इस्लामाबाद से वादा किया था कि उनके क्षेत्र का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं किया जाएगा।
‘‘पाकिस्तानी सरकार सीमा उल्लंघन के संबंध में अफगानिस्तान के साथ लगातार संपर्क में है।’’ रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने कहा कि जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा और जनरल (रिटायर्ड) फैज हमीद ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत की पृष्ठभूमि और उसके बाद के घटनाक्रमों के बारे में नेशनल असेंबली को जानकारी दी थी। हालांकि, इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। उन्होंने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा (केपी) पाकिस्तान में सभी आतंकवादी घटनाओं का 58 प्रतिशत हिस्सा है। कुछ बलूचिस्तान में भी होती हैं।