Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Imran Khan के बाद पीटीआई महासचिव Asad Umar भी हुए गिरफ्तार

इस्लामाबादः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के परिसर से गिरफ्तार किए जाने के ठीक एक दिन बाद राजधानी पुलिस ने बुधवार को पार्टी महासचिव असद उमर को भी उसी स्थान से गिरफ्तार किया। इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक पार्टी महासचिव उमर पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में हिरासत में ले लिया।

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने उमर की गिरफ्तारी के वीडियो साझा किए, जिसमें कई पुलिसकर्मी उसे घेरे हुए थे और एक पुलिस वैन की ओर श्री उमर को घसीटते हुए ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्टी महासचिव उमर की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने कहा कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ‘पीटीआई नेताओं को अवैध रुप से गिरफ्तार करने के लिए आधार’ बन गया है। मजारी ने कहा, ‘‘इससे फासीवाद की पुष्टि होती है। उन्हें आतंकवादी नहीं मिल सकते, लेकिन पीटीआई नेताओं अब आतंकवादी बताया जा रहा हैं? यह निंदनीय है।’’

पीटीआई नेता एवं अधिवक्ता बाबर अवान ने दावा किया कि उमर की गिरफ्तारी गैर कानूनी ढंग से की गयी है उन्हें सिंध हाई कोर्ट द्वारा सुरक्षात्मक जमानत मंजूर की गयी थी। इस्लामाबाद में आज मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता अवान ने कहा,‘‘ एसएचसी ने उन्हें स्पष्ट रुप से सुरक्षात्मक जमानत मंजूर की थी और यहां तक कि अन्य मामलों में भी वह जमानत पर थे। ’’

Exit mobile version