Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति Biden के बाद ब्रिटिश PM Sunak पहुंचे इजरायल

इंटरनेशनल डेस्क : इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल के तेल अवीव पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की त्वरित यात्रा और इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के अगले दिन सुनक इज़राइल पहुंचे। इस दौरान वह पीएम नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे।

पढ़े बड़ी खबरें: अगर आप भी है NRI तो पढ़े यह अहम खबर, DC ने की ये अपील

सुनक जल्द से जल्द मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने और गाजा में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को निकलने में सक्षम बनाने के लिए एक मार्ग खोलने का भी आग्रह करेंगे। अपनी यात्रा से पहले कल, सुनक ने गाजा में अस्पताल विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम सभी अल-अहली अरब अस्पताल के दृश्यों से स्तब्ध हैं। हमारी ख़ुफ़िया सेवाएँ स्वतंत्र रूप से तथ्यों को स्थापित करने के लिए सबूतों का तेजी से विश्लेषण कर रही हैं। उन्होंने सांसदों से यहां तक कहा कि सभी तथ्य सामने आने से पहले यह फैसला करने में जल्दबाजी न करें कि किसने हमला किया।

Exit mobile version