विज्ञापन

AI से बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में एजैंसियां तेजी से कर रहीं कार्रवाई

वाशिंगटन: अमरीका में बच्चों की फर्जी नग्न और ईल तस्वीरें बनाने के अनेक मामले सामने आने के बीच कानून प्रवर्तन एजैंसियां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक की मदद से ऐसे लोगों की धरपकड़ कर रही हैं। न्याय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे एआई तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह की तस्वीरें बनाने वाले अपराधियों.

- विज्ञापन -

वाशिंगटन: अमरीका में बच्चों की फर्जी नग्न और ईल तस्वीरें बनाने के अनेक मामले सामने आने के बीच कानून प्रवर्तन एजैंसियां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक की मदद से ऐसे लोगों की धरपकड़ कर रही हैं। न्याय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे एआई तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह की तस्वीरें बनाने वाले अपराधियों का पता लगा रहे हैं। राज्य प्रशासन इस तरह की ‘डीपफेक’ तकनीक वाली फर्जी तस्वीर बनाने वालों पर अपने अपने कानूनों के तहत मुकदमों की कार्रवाई कर रहे हैं। न्याय विभाग के बाल शोषण और ईल सामग्री खंड के प्रमुख स्टीवन ग्रोस्की ने ‘एपी’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हमें यह संकेत जल्द देना होगा कि यह एक अपराध है और लगातार यह संदेश देते रहना होगा कि इसकी जांच की जाएगी और अगर सबूत मिले तो मुकदमा चलाया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News