Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AI से बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में एजैंसियां तेजी से कर रहीं कार्रवाई

वाशिंगटन: अमरीका में बच्चों की फर्जी नग्न और ईल तस्वीरें बनाने के अनेक मामले सामने आने के बीच कानून प्रवर्तन एजैंसियां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक की मदद से ऐसे लोगों की धरपकड़ कर रही हैं। न्याय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे एआई तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह की तस्वीरें बनाने वाले अपराधियों का पता लगा रहे हैं। राज्य प्रशासन इस तरह की ‘डीपफेक’ तकनीक वाली फर्जी तस्वीर बनाने वालों पर अपने अपने कानूनों के तहत मुकदमों की कार्रवाई कर रहे हैं। न्याय विभाग के बाल शोषण और ईल सामग्री खंड के प्रमुख स्टीवन ग्रोस्की ने ‘एपी’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हमें यह संकेत जल्द देना होगा कि यह एक अपराध है और लगातार यह संदेश देते रहना होगा कि इसकी जांच की जाएगी और अगर सबूत मिले तो मुकदमा चलाया जाएगा।

Exit mobile version