Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कानसू प्रांत के भूकंप प्रभावित इलाके में पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाय : राष्ट्रपति शी चिनफिंग  

चीन के कानसू प्रांत की चिशीशआन काउंटी में 18 दिसंबर की रात को 6.2 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन के नीचे 10 किलोमीटर मापी गई है। अब तक भूकंप से कानसू प्रांत और इसके आसपास छिंगहाई प्रांत में अलग अलग तौर पर 100 लोगों और 11 लोगों की मौत हुई है। भूकंप से पानी, बिजली, परिवहन और संचार आदि बुनियादी संस्थापन क्षतिग्रस्त हो गए।

भूकंप आने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हरसंभव प्रयास कर बचाव करने और घायलों को समय पर उपचार देने का आदेश दिया, ताकि हताहतों की संख्या कम हो सके। शी चिनफिंग ने कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित है, जहां मौसम ठंडा है। भूकंप की स्थिति और मौसम में परिवर्तन पर बारीकी से निगरानी रखनी होगी। बुनियादी संस्थापनों की मरम्मत करने के लिए शीघ्र ही राहत सामग्री का स्थानांतरण करने के साथ पीड़ित लोगों के जीवन की गारंटी देनी होगी। राज्य परिषद को भूकंप राहत के लिए कार्य दल भेजने की जरूरत है, ताकि भरसक कोशिश से जनता के जान माल की सुरक्षा की गारंटी की जा सके।

वहीं, प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने आपदा राहत करने और फंसे हुए लोगों व घायलों की बचाव करने के लिए पूरा प्रयास करने का आदेश दिया। शी चिनफिंग और ली छ्यांग के आदेश के अनुसार राज्य परिषद ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में कार्य दल भेजा। अब राहत कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version