Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका में Play Store से गायब हो गया ‘’TikTok’, पहले यूज़र्स को आया था ‘पॉप अप’ मैसेज

America Banned TikTok

America Banned TikTok: अमेरिका में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ समय पहले शनिवार शाम इस ऐप को प्रमुख ऐप के स्टोर से हटा दिया गया है।
पूर्वी मानक समयानुसार रात साढ़े 10 बजे तक एप्पल और गूगल के प्लेस्टोर में यह ऐप उपलब्ध नहीं था। एक कानून के तहत एप्पल और गूगल प्लेस्टोर के इन ऐप को पेश करने पर रोक लगा दी गई है। कानून के तहत टिकटॉक की मूल कंपनी बाइट डांस को प्लेटफॉर्म बेचने या फिर अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करने के लिए कहा गया है।
शनिवार शाम जब उपयोगकर्ताओं ने टिकटॉक खोला तो एक कंपनी की तरफ से एक ‘पॉप अप’ मैसेज आया, जिसमें लिखा था,अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है। इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
संदेश में लिखा था,हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे। इस बीच, ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह वह टिकटॉक को रविवार के बाद भी काम करते रहने के लिए समय देने पर विचार कर रहे हैं।
Exit mobile version