Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

America : हवाई एयरपोर्ट पर विमान के व्हील वेल में मिला शव

United Airlines planes : अमेरिका के हवाई में एक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के व्हील वेल में एक व्यक्ति मृत पाया गया।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘मंगलवार को माउई के काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, यूनाइटेड विमान के मुख्य लैंडिंग गियर में से एक के व्हील वेल (व्हील वेल विमान के नीचे की ओर बनी खाली जगह होती जिसमें पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं) में एक शव पाया गया।‘

साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह जांच में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने कहा कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति व्हील वेल तक कैसे पहुंचा। उन्होंने कहा कि व्हील वेल तक केवल विमान के बाहर से ही पहुंचा जा सकता था।

बताया जा रहा है कि शव शिकागो के ओहारे हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले बोइंग 787-10 विमान में मिला है। यह शव उस डिब्बे में था जिसमें विमान का लैंडिंग गियर रखा हुआ था, जब यूनाइटेड फ्लाइट 202 शिकागो ओहारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, माउई पुलिस विभाग वर्तमान में मृत व्यक्ति के संबंध में सक्रिय जांच कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य है और इस घटना से ज्यादा कुछ प्रभावित नहीं हुआ है।

फेडरल एविएशन एडमिनिश्ट्रेशन ने पहले कहा था कि व्हील स्टोरेज कम्पार्टमेंट में कम ऑक्सीजन का स्तर और उड़ानों के क्रूज़गिं ऊंचाई पर चढ़ने के दौरान अत्यधिक तापमान के कारण व्हील वेल या विमानों के अन्य क्षेत्रों में जीवित रहना बहुत मुश्किल होता है।

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को यह नहीं कहा कि माउई में मृत पाया गया व्यक्ति एक अवैध यात्री था। बता दें कि इससे पहले भी लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में यात्र करने की कोशिश के कारण पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version