Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरीका : रेडियो टावर से टकराने के बाद हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत

ह्यूस्टन: अमरीका के ह्यूस्टन में एक हैलीकॉप्टर रविवार रात रेडियो टावर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आर44 हैलीकॉप्टर ह्यूस्टन की एलिंगटन हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद लगभग 15 मील की दूरी पर स्थित सैकेंड वॉर्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान और उम्र अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। दमकल विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।’ ह्यूस्टन शहर के काउंसिल सदस्य मारियो कास्टिलो ने बताया, ‘सैकेंड वॉर्ड में दुर्घटनाग्रस्त हैलीकॉप्टर सरकारी स्वामित्व वाला नहीं था, बल्कि इसका संचालन एक निजी पर्यटन कंपनी करती थी।’हालांकि, कास्टिलो के दावे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। स्थानीय में मीडिया में प्रकाशित खबरों में कहा गया है कि बड़ी संख्या में आपात कर्मी दुर्घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें अपनी संपत्ति पर ऐसा कुछ भी मिले, जो उनकी जांच में मदद कर सके, तो वे उनसे संपर्क करें।

Exit mobile version