Dainik Savera Times | Hindi News Portal

America News : Trump ने Canada, Mexico और चीन पर शुल्क लगाया, मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका

America News

America News : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर शनिवार को कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कहा कि ये शुल्क ‘अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए’ आवश्यक हैं। ट्रंप ने तीनों देशों पर अवैध फेंटेनाइल के निर्माण और निर्यात पर अंकुश लगाने तथा कनाडा और मेक्सिको पर अमेरिका में अवैध आव्रजन को रोकने का दबाव डाला।

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में इन देशों पर शुल्क लगाने की बात कही थी और इस दिशा में कदम उठाकर उन्होंने एक प्रकार से एक वादा तो पूरा कर दिया है लेकिन इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल होने की आशंका है। ‘व्हाइट हाउस’ ने शुक्रवार को कहा था कि कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत तथा चीन से आयात होने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत के शुल्क शनिवार से लागू होंगे। ट्रंप के इस कदम के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने भी जवाबी कार्रवाई में शुल्क लगाने का आदेश दिया और कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश भी अमेरिका से आयात होने वाले सामान पर बदले में शुल्क लगाएगा, वहीं चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Exit mobile version