विज्ञापन

Elon Musk ने दिया Donald Trump को तगड़ा झटका, ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन का किया ऐलान

America Party : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच तनावपूर्ण संबंधों में अब नया मोड़ आ गया हैं। टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। मस्क ने इसे ‘अमेरिका पार्टी‘ नाम दिया है, जिसका उद्देश्य देश की एकदलीय व्यवस्था को खत्म करना है।.

- विज्ञापन -

America Party : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच तनावपूर्ण संबंधों में अब नया मोड़ आ गया हैं। टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। मस्क ने इसे ‘अमेरिका पार्टी‘ नाम दिया है, जिसका उद्देश्य देश की एकदलीय व्यवस्था को खत्म करना है।

मस्क ने लगाए आरोप-
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने ट्विटर के जरिए यह घोषणा की। अपने संदेश में मस्क ने दोनों प्रमुख पार्टियों पर अनियंत्रित सरकारी खर्च और भ्रष्टाचार में योगदान देने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, देश अब लोकतंत्र के रूप में नहीं, बल्कि बर्बादी और स्वार्थ से संचालित एक एकीकृत राजनीतिक मशीन के रूप में काम करता है।

“भ्रष्टाचार से दिवालिया हो रहा अमेरिका”
मस्क ने लिखा, ‘अमेरिका दो-पक्षीय बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया हो रहा है। यह लोकतंत्र नहीं है। यह एकदलीय व्यवस्था है। अमेरिका पार्टी आपको आपकी आजादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।’

ट्रंप ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर किए हस्ताक्षर-
यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी मस्क के लिए एक नाटकीय राजनीतिक बदलाव का प्रतीक है, जो पहले ट्रंप के सबसे प्रमुख दानदाताओं में से एक थे। ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर किए, जो अब कानून बन गया है। एलन मस्क ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर बिल पास हो जाता है, तो अमेरिका में एक नई पार्टी बनाई जाएगी।

इसलिए बढ़ा विवाद-
नई पार्टी की घोषणा मस्क और ट्रंप के बीच एक हाई-प्रोफाइल विवाद के बाद हुई है, जो कभी राजनीतिक सहयोगी थे। सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में मस्क के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान तनाव बढ़ गया था, जहाँ उन्होंने खर्च में कटौती और संघीय कार्यबल नीति में कटौती के लिए दबाव डाला था जो ट्रंप के विशाल घरेलू बजट से टकराती थी। तब से, मस्क ट्रंप के राजकोषीय एजेंडे के मुखर आलोचक रहे हैं।

Latest News