Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

America गुप्त चोरी और साइबर हमलों को अंजाम देने के लिए साइबर हथियारों का इस्तेमाल करें बंद

4 मई को चीन के राष्ट्रीय कंप्यूटर वायरस आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र और 360 कंपनी ने संयुक्त रूप से《”द मैट्रिक्स” जांच रिपोर्ट – यूएस सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए)》जारी की। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हम इस रिपोर्ट पर ध्यान दे रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार सीआईए ने लंबे समय से विदेशी सरकारों, कंपनियों और नागरिकों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र की है, सीमा पार गुप्त गतिविधियों का आयोजन, कार्यान्वयन, मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण किया है। उसने पूरी दुनिया में “शांतिपूर्ण परिवर्तन” और ” कलर रेवल्यूशन” को गुप्त रूप से लागू किया।

संघर्ष के सभी पक्षों को एन्क्रिप्टेड नेटवर्क संचार सेवाएं, ऑफ़लाइन संचार सेवाएं, रैलियों और परेडों के लिए ऑन-साइट कमांड टूल, अनुसंधान और विकास सॉफ्टवेयर, और “एंटी-सेंसरशिप” सूचना प्रणाली प्रदान करके, वह जासूसी और चोरी की गतिविधियों को जारी रखता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस पर उच्च सतर्कता रखनी चाहिए।

माओ निंग ने कहा कि इस रिपोर्ट में चीन और अन्य देशों में बड़ी संख्या में वास्तविक मामलों का खुलासा किया गया, जो सीआईए के दीर्घकालिक वैश्विक साइबर हमलों का एक और उदाहरण है। अमेरिका को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं पर ध्यान देकर इसका जवाब देना चाहिये, और दुनिया भर में गुप्त चोरी और साइबर हमलों को अंजाम देने के लिए साइबर हथियारों का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version