Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका ने काला सागर के ऊपर निगरानी ड्रोन उड़ाना किया बंद

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस के क्रीमिया के पास काला सागर जलक्षेत्र में अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन के साथ हुई दुर्घटना के बाद काला सागर के ऊपर अपने ग्लोबल हॉक मानवरहित निगरानी विमान को उड़ाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। यह जानकारी स्पूतनिक द्वारा विश्लेषण किए गए फ्लाइटराडार 24 ट्रैकर वेबसाइट ने दी। अमेरिका ने मार्च में आरोप लगाया था कि एक रूसी लड़ाकू विमान ने क्रीमिया के पास उड़ रहे अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से टकराया और अंततः मानव रहित विमान को काला सागर में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। रूस ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला करने से इनकार करते हुए कहा कि ड्रोन ऑपरेटरों की लापरवाही के कारण अमेरिकी विमान काला सागर में गिरा।

Exit mobile version