Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका जारी रखेगा यूक्रेन को सैन्य मदद

वाशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रक्ता काराइन जीन-पियरे ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यूक्रेन को निरंतर लड़ाई के लिए उसकी जरुरत की हर चीज मिले। उन्होंने आयरलैंड के डबलिन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ यूक्रेन को अपनी आजादी के लिए जमीन पर लड़ने के लिए जो भी मदद की जरुरत है वह सब उसे मुहैया कराने के लिए अमेरिका पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के संघर्षशील दिनों में हर संभंव जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
दूसरी ओर रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि नाटो सहयोगियों का यूक्रेन को हथियार देना और प्रशिक्षण देना संघर्ष में प्रत्यक्ष भागीदारी के समान है।

Exit mobile version