Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूक्रेन के साथ अमेरिका : वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार ने रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता की घोषणा की।

रक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, नवीनतम पैकेज में वायु रक्षा क्षमताएं, रॉकेट सिस्टम, तोपखाने के लिए गोला-बारूद और टैंक रोधी हथियार आदि शामिल हैं। इससे पहले जो बिडेन ने 26 सितंबर को कहा था कि उनका प्रशासन यूक्रेन को तत्काल जरूरी हथियारों और उपकरणों का एक और महत्वपूर्ण पैकेज प्रदान करेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा और विदेश विभाग की ओर से सोमवार को औपचारिक घोषणाओं से पहले अज्ञात स्नेतों के आधार पर समाचार आउटलेट्स की तरफ से मदद की सूचना दी गई। हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्धविराम की अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में यूक्रेन की सदस्यता के बदले वह रूस के साथ संघर्ष के उग्र चरण को समाप्त करने को तैयार हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जेलेंस्की ने कहा, ‘यदि हम युद्ध के उग्र दौर को रोकना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस क्षेत्र को नाटो की छत्रछाया में लाना होगा जो हमारे नियंत्रण में है। हमें इसे तेज़ी से करने की ज़रूरत है। जेलेंस्की ने कहा, बाद में, यूक्रेन कूटनीतिक तरीके से उन क्षेत्रों को वापस पा सकता है, जो अब रूस के नियंत्रण में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाटो के निमंत्रण में यूक्रेन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं को मान्यता दी जानी चाहिए।

ज़ेलेंस्की ने इस बात पर ज़ोर दिया कि युद्ध विराम की जरुरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रूस यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए वापस न लौटे।

Exit mobile version