Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिकी कंपनी ने किए Tamil Nadu की कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

American company signed MoU

American company signed MoU : तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने घोषणा की कि अमेरिका स्थित एलीसन ट्रांसमिशन ने गाइडेंस टीएन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और अपनी विस्तार योजनाओं के तहत अपने चेन्नई संयंत्र में नौ करोड़ 20 लाख अमेरिकी डॉलर (763 करोड़ रुपये) का पुनर्निवेश करेगा।

यह नौ करोड़ 20 लाख 20 अमेरिकी डॉलर जो 2025 से आयेंगे यह अमेरिकी कंपनी की ओर से किया गया एक महत्वपूर्ण पुनर्निवेश है। यह सुविधा 167 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियाँ भी सृजित करेगी, जिससे इसका वर्तमान आकार दोगुना हो जाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा ‘‘ यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि आज एलीसन ट्रांसमिशन ने चेन्नई में अपनी अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा का विस्तार करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’

उन्होंने कहा ‘‘ यह विस्तार 2025 से आने वाले 920 लाख डॉलर यानी 763 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण पुनर्निवेश का प्रतिनिधित्व करता है। यह सुविधा 167 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भी बनाएगी, जिससे इसका वर्तमान आकार दोगुना हो जाएगा।

Exit mobile version