Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित

5 मार्च की सुबह चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ । देश के विभिन्न क्षेत्रों ,जातियों और व्यवसायों के करीब 3000 प्रतिनिधि इस में उपस्थित रहे ।

बता दें कि राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन की सर्वोच्च राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था है ,जिस का कार्यकाल पाँच साल है । हर साल उस का एक पूर्णाधिवेशन होता है ,जो देश की महत्वपूर्ण नीतियों ,कानूनी मसौदों और अहम नियुक्तियों पर विचार कर मंजूरी देगा । वह जनता से राष्ट्रीय सत्ता निभाने का उच्चतम रूप है और चीनी विशेषता वाली समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का अहम प्रतिबंब भी है ।

सात दिन चलने वाले अधिवेशन में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्य सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार कर उस की पुष्टि करेंगे ।इस के साथ अधिवेशन में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना ,केंद्रीय व स्थानीय बजट रिपोर्ट और सर्वोच्च जन न्यायालय तथा सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट का जायज़ा कर उनकी मंजूरी भी देगा ।

माना जा रहा है कि गुणवत्ता विकास ,नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां ,आर्थिक वृद्धि दर इस अधिवेशन के मुख्य ध्यानाकर्षक मुद्दे हैं ,जो चीन के अगले चरण के विकास यहां तक कि वैश्विक आर्थिक बहाली के लिए बड़ा महत्व रखते हैं ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप  ,पेइचिंग)

Exit mobile version