चीनी राष्ट्रीय अपतटीय तेल निगम से 1 मार्च को मिली खबर के अनुसार चीन के पोहाई समुद्र में एक अन्य बड़े तेल क्षेत्र का पता लगाया गया, जिसका पैमाना 10 करोड़ टन के स्तर पर है। चीन के सबसे बड़े कच्चे तेल उत्पादन आधार में लगातार तीन सालों में 10 करोड़ टन के स्तर पर तेल क्षेत्र का पता लगाया गया।
बताया जाता है कि यह तेल क्षेत्र पोहाई समुद्र के दक्षिण इलाके में स्थित है, जहां पानी की औसत गहराई 22.1 मीटर है। परीक्षण में इसका औसत दैनिक तेल उत्पादन 270 टन है और औसत दैनिक गैस उत्पादन 3 लाख 20 हजार घन मीटर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)